महिलाओं ने तिलक लगाकर विधायक जैन की उतारी आरती
भेजापदर के मां भंडारिन जात्रा एवं माता बाजार में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
= मेला समिति को विधायक जैन ने सौंपा एक लाख रुपए का चेक =
जगदलपुर 19 May, (Swarnim Savera) । ब्लॉक के सुदूर ग्राम भेजापदर गांव में गुरुवार को मेला का आयोजन हुआ। मेला में शामिल होने पंहुचे संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन का महिलाओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। श्री जैन तथा उनके साथ पहुंचे कांग्रेस नेताओं को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई।
श्री जैन के आगमन से प्रफुल्लित ग्रामवासियों ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। गुड़ी पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने भक्ति भाव से माता तेलंगिन, हिंगलाजिन तथा माता भंडारिन देवी की पूजा- अर्चना की। विभिन्न ग्रामों से आए देवी- देवताओं, डोली, छत्र तथा लाट आदि का मान- सम्मान किया। तत्पश्चात श्री जैन ने देवी देवताओं और ग्रामीणों के साथ बाजार की परिक्रमा भी की।
इस दौरान श्री जैन के साथ इंद्रावती विकास प्राधिकरण सदस्य महेंद्र, सियाराम नाग, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, घनश्याम, भेजापदर के सरपंच बुधसन, शोभाराम नाग, रामधर, गेनवा, कामदेव कश्यप, कार्तिक पुजारी, पदलाम, मन्नू पुजारी, संपत, सुखदेव, रूपधर, राजकुमार, हरि, पदम सिरहा, जयराम, नरसिंग, सननाथ, कमलोचन, मधु सिरहा, गद्दा सिरहा, सुखमन पंच, गऊराम पंच, लक्षमण, राजेंद्र पटेल, एमआईसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग, सुरेंद्र झा, संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। विधायक श्री जैन ने मेला समिति को वार्षिक मेला मड़ई के लिए एक लाख रुपए का चेक भी सौंपा।
मेला- मड़ई के लिए एक- एक लाख का चेक सौंपा
बुधवार को जगदलपुर ब्लॉक के चोकावाड़ा में मेला- मड़ई एवं खेलकूद के लिए एनएमडीसी के सीएसआर मद से प्राप्त 1-1 लाख रूपए के चेक सरपंच तथा सचिव को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तथा छग राज्य मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने सौंपा। इस दौरान सरपंच बैद्यनाथ नाग, उप सरपंच डमरू समेत, सचिव भगत सेठिया, विनोद कुकड़े, विजय सिंह व अन्य जन मौजूद थे