शीघ्र अति शीघ्र व्यापारिक समस्याओं का होगा निदान : सपकोले

भिलाई 16 जनवरी, (स्वर्णिम सेवरा)। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग में नवपदस्थ मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र यादव सपकोले को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और शहर की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र अतिशीघ्र निदान की अपेक्षा व्यक्त की ।
इस दौरान स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने चेंबर पदाधिकारियों का परिचय करवाया और उन्हें स्टील सिटी चेंबर की ओर से हर संभव सहयोग का वादा किया । जितेंद्र सपकोले ने बताया कि शीघ्र अति शीघ्र व्यापारिक समस्याओं को अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समझेंगे और उसके निराकरण की दिशा में अवश्य आदेश करेंगे श्री सपकोले ने सबको साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया और शहर के व्यापार को नहीं करती मिले इस दिशा में प्रयास करने की बात कही प्रतिनिधिमंडल में ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष दिनेश सिंघल महासचिव राम कुमार गुप्ता प्रमुख सलाहकार सुरेश रतनानी उपाध्यक्ष वरिष्ठ एवं न्यू सिविक सेंटर के व्यापारी प्रतिनिधि सत्येंद्र गुप्ता बैठक में शामिल हुए राम कुमार गुप्ता दिनेश सिंघल महासचिव ने भी अपने विचार आदरणीय श्री सपकोले के मध्य रखें। चेंबर की ओर से दिए गए 2 सुझाव में कहा गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवा विभाग पूर्व में वन टाइम पेनाल्टी लेकर अतिरिक्त निर्माण को नियमित करना आरंभ किया था मालूम नहीं किन कारणों से इस तरह के अतिरिक्त निर्माण पर प्रतिमाह राशि कर आरोपित करने का निर्णय संयंत्र प्रबंधन ने लिया इस निर्णय से दुखी व्यापारियों ने पुन: वन टाइम पेनाल्टी सिस्टम लागू करने का सुझाव दिया है इसके साथ ही सेक्टर 10 के प्रमुख मार्ग में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में सुझाव देते हुए चेंबर अध्यक्ष ने बाजार का निरीक्षण करने और सड़क नंबर 7 और 8 के मध्य के खुले भूभाग को पार्किंग स्पेस बनाए जाने की मांग की ताकि राजेश सुपर बाजार से लेकर सत्यम बेकरी तक जो प्रतिदिन यातायात अव्यवस्थित होता है उसे व्यवस्थित किया जा सके । मुख्य महाप्रबंधक ने स्वयं स्थल निरीक्षण करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *