शीतल चंद्र शर्मा को मिली पी-एच.डी .की उपाधि
भिलाई 06 June (Swarnim Savera) । बीएसपी के शिक्षा विभाग में कार्यरत शीतल चंद्र शर्मा को ” आधुनिक संस्कृत साहित्य के यात्रा वृतांतों के अध्ययन ” विषय पर रविशंकर विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह में वैज्ञानिक वाई.एस. राजन के हाथों पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ला भी मौजूद थे । उनके शोध निदेशक वैदिक विद्वान आचार्य डॉक्टर राम किशोर मिश्र थे। उनके शोध आलेख देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। मूलतः बासिन (राजिम ) निवासी श्री शर्मा को बीएसपी द्वारा बेस्ट टीचर के सीईओ अवॉर्ड तथा राजभाषा हिन्दी विभाग द्वारा भी सम्मानित किया गया है। उनके पिता ओंकार प्रसाद शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक तथा पत्नी रश्मि शर्मा भी शिक्षा विभाग में सेवारत हैं।