बेरोजगारों के लिए हो रोजगार का प्रबंध-कलेक्टर
दुर्ग, 13 जून 2023 (Swarnim Savera) / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारीयों की समय-सीमा बैठक में जिले के बेरोजगारों के लिए रोजगार के प्रबंध पर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् स्कूल मरम्मत, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती प्रक्रिया, जल-जीवन मिशन, कुपोषण मुक्ति अभियान, स्वास्थ्य मिशन के कार्यों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में वृक्षारोपण कार्ययोजना पर भी अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री मीणा ने अधिकारियों कोे अवगत कराया कि शासन की मंशानुसार बेरोजगारों के लिए रोजगार हेतु विभागवार जानकारी एकत्र किया जाना है। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों के अधिकारियों को संबंधित कॉन्टैक्टर/ निविदाकारों से उनकी आवश्यकताएं संग्रह करने बैठक आयोजित करने कहा। साथ ही कार्यों के अनुरूप कुशल, अर्धकुशल, टेक्निकल, ड्राईवर आदि पद पूर्ति हेतु सूची जिला रोजगार कार्यालय को उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसी प्रकार प्राईवेट मेडिकल संस्थान की आवश्यकताएं, नगरीय निकाय अंतर्गत शॉपिंग मॉल और सभी दुकानों में सर्वे कराकर आवश्यकता के मुताबिक रोजगार का प्रबंध किया जाये। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को प्लेसमेंट एजेंसियों की नियुक्ति पर विशेष फोकस करते हुए प्रशिक्षण हेतु शासकीय व्हीटीपी के माध्यम से बेरोजगारों को प्रशिक्षण सुनिश्चित करने कहा। ताकि प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।
कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य एजेंसी विभाग आरईएस से प्रारंभ एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ली। साथ ही स्वीकृत कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने कहा। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यपूर्णता पर जोर देते हुए हर घर शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने कहा। कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानों की प्रशिक्षण निर्धारित रोस्टर अनुसार संपन्न कराने तथा सुपोषित बच्चों के लिए निर्धारित रोस्टर उपलब्ध कराने डीपीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को पेंशन राशि का भुगतान समय पर हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपसंचालक पंचायत को इस संबंध में आवश्यक पहल करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जिले में प्रस्तावित कार्ययोजना अनुरूप विशेषकर नगरीय निकायों को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने निर्देशित किया।
बैठक में सीइओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्तआशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर गोकुल रावटे,विपिन सोनी, एच.एस. मिरी, एवं श्रीमती योगिता देवांगन, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, उपसंचालक जिला रोजगार राजकुमार कुर्रे एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।