मोबाइल मेडिकल यूनिट में अब तक 183416 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

भिलाई नगर 15 June (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई छेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एक दीदी क्लीनिक संचालित हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगातार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। अब तक मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 2279 कैंप लगाए जा चुके हैं और इस कैंप में 183416 लोगों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया है। 46803 मरीजों का लैब टेस्ट किया जा चुका है तथा 163505 मरीजों को फ्री में दवाई का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्ड एवं मोहल्ले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों का बेहतर उपचार कर रही है। अनुभवी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ विभिन्न प्रकार के आधुनिक सिस्टम के माध्यम से लोगों का इलाज कर रहे हैं और टेस्ट के उपरांत शीघ्र रिपोर्ट दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लैब टेस्ट के उपरांत रिपोर्ट भी शीघ्रता से मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों का डाटा भी रखा जा रहा है। दाई दीदी क्लीनिक की बात करें तो 744 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और 58414 मरीजों ने इसमें स्वास्थ्य लाभ लिया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वास्थ्य शिविर प्रातः 8:00 बजे से 3:00 बजे तक लगाया जा रहा है। इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लेने तथा कतार लगाने की आवश्यकता नहीं है सीधे स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के चलते मरीज निरंतर मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपना इलाज करा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त ने अपील की है कि मोहल्ले में एवं वार्ड क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में अवश्य रूप से सेवा का लाभ लेवे और अपना बेहतर इलाज करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *