अच्छी जॉब और करियर के भी साधन हैं खेल : सांसद बैज

सांसद दीपक बैज और विधायक राजमन बेंजाम ने किया प्रो कबड्डी सीजन -2 का शुभारंभ =

लोहंडीगुड़ा 20 June (Swarnim Savera) । विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम कोठियागुड़ा में प्रो कबड्डी सीजन 2 का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन बस्तर के सांसद दीपक बैज और चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने सिक्का उछाल कर किया।

   इस अवसर पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है। खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को तंदरूस्त रख रकते हैं और खेलों के जरिए अपना करियर भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में हमेशा खेल भावना और अनुशासन का परिचय देना चाहिए। कबड्डी का खेल अनुशासित रहकर खेलने का बेहतरीन खेल है। इससे न सिर्फ शरीर में स्फूर्ति आती है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। सांसद श्री बैज ने कहा कि आज खेल रोजगार का एक सशक्त माध्यम भी बन चुका है। अच्छा परफॉरमेंस दिखाने वाले खिलाड़ियों को राज्य और केंद्र सरकारों के विभिन्न विभागों और उपक्रमों में जॉब आसानी मिल जाते हैं। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि कबड्डी हमारे छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल है और हमारी राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से पूरे राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाता है। श्री बेंजाम ने कहा कि कोठियागुड़ा के लोगों खासकर युवाओं में खेलों के प्रति जज्बा देख मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अध्यक्ष महेश कश्यप, सरपंच कोठियागुड़ा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *