जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा लोगों ने योगासन करने दिखाया उत्साह

-कहा स्वस्थ जीवन के लिए योग जरुरी
दुर्ग 21 June (Swarnim Savera) । विश्व योग दिवस पर बुधवार को जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न समाज व संगठनों द्वारा सामूहिक रुप से योग की विभिन्न आसन कर योग को अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया गया। योग दिवस को लेकर लोगों में सुबह से भारी उत्साह था। फलस्वरुप लोग योग आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में जुटे और योग के आसन कर योग को स्वस्थ जीवन के लिए जरुरी बताया।
मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर दुर्ग
मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय योगा का शुभारंभ मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा, संभाग आयुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा अधिकारियों/कर्मचारियों ,नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। योग गुरु सुश्री कल्पना के निर्देशन में सभी ने योग के विभिन्न आसान का अभ्यास किये। जिसमे ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, दंडासन, वक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उसथरसान, शशांक आसान, मकरासन, भुजंगासन, शवासन , कपालभाति एवं ध्यान आदि शामिल है। इस अवसर पर अपने संछिप्त उद्बोधन में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि पुरातन काल से किसी नकिसी रूप में हम योग करते आ रहे है। शरीर को स्वस्थ रखने योग जरूरी है।
स्वस्थ्य जीवन के लिए योग आवश्यक-वोरा
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में आयोजित योग दिवस में शामिल हुए। उन्होने कहा कि स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। इससे तन-मन की शांति मिलती है। वर्तमान की जीवनशैली में हम सभी को अनिवार्य रुप से योग करना चाहिए। आज नहीं बल्कि कई सालों से हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा योग रहा है। जिससे हमारे मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न होते है। पूरी दुनिया ने योग के महत्व को माना है। हमारी नई पीढ़ी इस सांस्कृतिक परम्परा को आगे ले जाने का कार्य कर रही है।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ व बिरला गोल्ड सीमेंट-
बिरला गोल्ड सीमेंट,भाजपा चंडी शीतला मंडल, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ, चन्द्रनाहु कुर्मी समाज एवं पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड क्रमांक-7 शिक्षक नगर गार्डन में योग दिवस पर योगा आसन किए गए। यह आसन योगगुरु राजेन्द्र वैष्णव,दिव्या वैष्णव, दिव्या शर्मा, खिलेश्वरी एवं काजल श्रीवास द्वारा कराया गया। साथ ही योग से होने वाले अकल्पनीय तथ्यों को आमजन को बताया गय़ा। कार्यक्रम में बिरला गोल्ड एवं चन्द्राकर ट्रेडर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य एवं योगदान देने के लिए सुशील ताम्रकार को कला क्षेत्र,डॉ. अजय नायक, डॉ. राहुल गुलाटी, डॉ.मानसी गुलाटी को स्वास्थ ,कु.कानिका चन्द्राकर,रामदास यादव,संजय सिंह, धनसिंह चन्द्राकर को खेल,कु. आकृति चन्द्राकर, कु.भव्या चन्द्राकर को भरतनाट्यम नृत्य हेतु,डॉ.गुंजा पिंचा को च्ीन ऑफ़ नेशन मिस इंडिया सांस्कृतिक क्षेत्र, राजेन्द्र वैष्णव को योगा,एवं रवि सोनी, आशीष शेंड्रे को सफाई के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। विश्व योग दिवस पर भाजपा जि़ला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा , प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ सह संयोजक शिव चन्द्राकर, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, चन्द्राकर ट्रेडर्स से आदित्य चन्द्राकर, बिरला गोल्ड सीमेंट से छत्तीसगढ़ हेड सी के चितरंजन, टी एस एच हेड वैभव गुप्ता, टीटी एम प्रशांत पैकवार, सी आर एम प्रमोद गुप्ता, रवि उमरे, एमएमटी भिरेंद्र कुमार, जि़ला उपाध्यक्ष अलका बाघमार,मंडल प्रभारी एवं जि़ला मंत्री आशीष नीमजे, दीपक चोपड़ा, जि़ला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जि़ला आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक अनूप गटागट, चेंबर ऑफ़ कामर्स से अशोक राठी, जि़ला किसान मोर्चा अध्यक्ष विनायक ताम्रकार के अलावा अन्य लोगों ने शामिल होकर योग के आसन किए।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय
बघेरा दुर्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन आनंद सरोवर बघेरा सेवा केंद्र पर किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नागेंद्र कुमार सिंग जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी नगर सेना दुर्ग, ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी रीटा बहन एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका रुपाली बहन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात् इस योग दिवस में आये हुए भाई- बहनों को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने कहा की तन को स्वस्थ रखने के लिए योगासन एवं प्राणायाम बहुत जरूरी है। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी रूपाली दीदी ने भी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन-
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा सात दिवसीय योगा कैंप का आयोजन किया गया। आयोजन में बच्चों को योग के आसन सिखाए गए और योग के महत्व को बताया गया। साथ ही बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन पूनम देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में महिला सम्मेलन अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल, सचिव सिंपल राठी,तृप्ति अग्रवाल, संध्या गुप्ता के अलावा अन्य महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी।
एनसीसी कैडेट्स ने मनाया योग दिवस –
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी कैडेट्स व छात्र सैनिकों ने संयुक्त रूप से नौवां अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के एन एस एस समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल व अध्यक्षता उपप्राचार्य व शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ.पुष्पलता शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक अशोक कुमार शर्मा थे। योग प्रशिक्षक श्री शर्मा ने व्यायाम, विभिन्न आसन, प्राणायाम व ध्यान करवाए। जिसमें सुखासन, वज्रासन, पद्मासन त्रिकोणासन, ताड़ासन, सलभासन, मयूरासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, धनुरासन, हलासन, सर्वांगासन, मकरासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, ब्राह्मी व ध्यान आदि आसन करवाए। कार्यक्रम के संचालक ले. डॉ हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पूर्व महाविद्यालय के छात्र सैनिकों को योग प्रशिक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया है।
——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *