विधायक वोरा मतदाताओं के घर जाकर पूड़ी तल कर उन्हें नि:शुल्क श्रम सेवा देकर कर रहे हैं आचार्य सहिंता का उलंघन… कार्यवाही की मांग
दुर्ग 22 June (Swarnim Savera) । नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह पश्चिम में चल रहे उपचुनाव में विधायक अरुण वोरा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की शिकायत किया है। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि वार्ड क्रमांक 42 में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है,जिसके अंतर्गत सभी दलों और उम्मीदवारों को ईमानदारी से उन सभी गतिविधियों से बचना चाहिए जो च्च्भ्रष्ट आचरणज्ज् हैं और चुनाव कानून के तहत अपराध हैं,जैसे मतदाताओं को रिश्वत देना या किसी भी प्रकार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराकर मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश करना, उसके बावजूद दुर्ग शहर विधायक मतदाताओं के घर जाकर पूड़ी तल कर उन्हें नि:शुल्क श्रम सेवा देकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है इसलिए दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा से किया है।
——