अब कृषि विभाग के सुपुर्द होगा रेडी टू ईट पोषण आहार का काम

बकावंड 29 June (Swarnim Savera) । रेडी टू ईट पोषण आहार की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए नई व्यवस्था बनाई जा रही है। पूरक पोषण आहार व्यवस्था के अंतर्गत टेक होम राशन में रेडी टू ईट फूड निर्माण और वितरण का कार्य अब कृषि विकास एवं कृषक कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राज्य बीज एवं कृषक विकास निगम द्वारा स्थापित इकायों के माध्यम से किया जाएगा।
रेडी टू ईट पोषण आहार का मामला इन दिनों ज्यादा सुर्खियों में है। बता दें बकावंड और बस्तर विकासखंडों में रेडी टू ईट पोषण आहार का वितरण हर केंद्र में पहुंचाकर करने का प्रावधान है, किंतु  बस्तर जिले और बकावंड विकासखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के विकासखंड मुख्यालयों में स्थित कार्यालयों में प्रतिदिन बुलाकर पोषण आहार एकमुश्त दिया जाता है। यहां से लेजाकर कार्यकर्त्ता अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को यह पोषण आहार वितरित करती हैं।जबकि नियमतः पोषण आहार आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचा कर देने का प्रावधान है। यहां इस नियम का मजाक बनाया जा रहा है। जब भी केंद्र संचालन के समय में कभी भी पोषण आहार नहीं नहीं पहुंचता है। आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद हो जाने और बच्चों के घर चले जाने के बाद रेडी टू ईट पहुंचाया जाता है। शायद विभाग के परियोजना अधिकारियों को यह ज्ञात नहीं होगा। वही बस्तर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में देखा गया है कि दर्ज के अनुसार आज तक रेडी टू ईट केंद्रों पर नहीं मिला है। विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। बस्तर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं को अपने साधन के जरिए परियोजना कार्यालय से रेडी टू ईट पोषण आहार ले जाना पड़ता है। भाड़ा व्यय इन कार्यकर्त्ताओं को स्वयं वहन करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *