15 साल में हुए भ्रष्टाचार का भी जवाब दे भाजपा अध्यक्ष- जितेन्द्र साहू

दुर्ग 03 Jully (Swarnim Savera) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आम सभा में प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की 15 साल के शासनकाल में कितना भ्रष्टाचार हुआ है, इसका जवाब भी भाजपा के अध्यक्ष को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ..केवल भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सत्ता में वापसी का सपना देख रहे भाजपाइयों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने गांव, गरीब और किसान के लिए जो किया है वह आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल में पनामा घोटाला, नान घोटाला, स्काईवॉक घोटाला सहित न जाने कितने घोटाले हुए हैं जिस पर भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को यह समझ में आ गया है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी की राह मुश्किल है, इसीलिए लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला बोलकर छत्तीसगढ़ वासियों को बरगलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाली भाजपा कभी कवर्धा कभी बिरनपुर तो कभी नारायणपुर में हिंसा फैलाने का प्रयास कर जनता को गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि भाजपाई चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले किंतु छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखकर भाजपा के पास चुनाव लडऩे के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चुनाव लडऩे का प्रयास करेगी किंतु छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से जानती है कि किसके कार्यकाल में किसका कितना विकास हुआ है।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *