नव निर्मित प्रधनमंत्री सड़क नगपुरा से ग्राम डान्डेशरा मार्ग का मामला दुर्ग 03 Jully (Swarnim Savera) । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क दुर्ग ग्राम नगपुरा से ग्राम डान्डेशरा मार्ग जिसकी लम्बाई 9 कि.मी है, जिसे एनसी. नाहर कंस्ट्रक्शन, दुर्ग के द्वारा बनाया गया है।उक्त सड़क की गुणवत्ता के साथ सड़क में इस्तेमाल किए गए मटेरीयल की पुन: शिकायत एवं दोषी ठेकेदार, इंजीनियर, और उन सबको संरक्षण देने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग जनदर्शन में कलेक्टर से की गई। शिकायत कर्ता धर्मेश देशमुख,जिला युवा कांग्रेस,आकाश सेन जिला युवा कांगेस, कमल नारायण देशमुख उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा,चन्द्रशेखर , नोहर साहू, खिलेश्वर यादव, निलमनि ने काली पट्टी लगाकर पहुचे जनदर्शन में कलेक्टर से कहा कि उक्त ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहिन सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क के साथ सड़क के किनारे बनने वाले सोल्डर को भी ठीक तरीके से नहीं बनाया गया था इसकी शिकायत पूर्व में दो बार किया गया है। पूरी सड़क को गुणवत्ताहिन तरीके से बनाया गया है, और ठेकेदार के द्वारा जनता के विकास के लिए आए पैसों का जमकर दोहन किया गया है। करोड़ो की लागत से बनी यह सड़क अभी से खराब होने लगी है। जिसकी फोटो शिकायत कर्ताओ ने आवेदन के साथ संलग्न की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का पूरा निर्माण हुए 20 दिन भी नहीं हुए है, लेकिन यह सड़क अभी से उखडऩे लगी है, जगह-जगह बने गड्ढों को दोबारा भरा गया है, यह गढ़ें इतने बड़े है की चार पहिया वाहन भी इनमें समा जाएंगे। उन्होंने अनुरोध है की इस सड़क की जांच की जाए और दोषी इंजीनीयर और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं। पूरी सड़क की जांच थर्ड पार्टी के माध्यम से कराया जाए। जांच के दौरान सड़क का कोमपेक्शनटेस्ट (ष्टशद्वश्चड्डष्ह्लद्बशठ्ठ ञ्जद्गह्यह्ल) कराया जाए, जिसमें सड़क में इस्तेमाल किया गया जीएस.बी. गौणखनिज का सीबीआर लेवल और उसकी कॉलिटी, डब्ल्यू.एम. एम. मिक्सर में इस्तेमाल किए गए समाग्री की जांच की जाए। सड़क के विभिन्न लेयर की थीकनेस टेस्ट भी की जाए। 9 किमी लंबी इस सड़क का शीव एनालिसिस टेस्ट (स्द्बद्ग1द्ग ्रठ्ठड्डद्य4ह्यद्बह्य ञ्जद्गह्यह्ल) भी किया जाए। यह सभी जांच थर्ड पार्टी के द्वारा करावाया जाए। साथ ही पूरी सड़क की जांच कार कंटीग के द्वारा भी करवाया जाए। युंका नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी हमारे द्वारा दो बार इस मामले की शिकायत कि गई थी, लेकिन आपके द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूर्व में जब हमारे द्वारा शिकायत की गई थी, तब यह सड़क पूरी तरह से निर्मित नहीं था, अगर उस वक्त आपके द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही की गई तो सड़क की स्थिति ठीक रहती, लेकिन जिला प्रशासन के लापरवाही के कारण आज न सिर्फ सड़क की स्थिति बदतर हो गई है, ब्लकी शासन को भी करोड़ो का चुना लग गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उपर उल्लेखित माध्यमों के द्वारा जांच कि जाए और मामले में दोषी पाये गए ठेकेदार और सड़क के देख-रेख के लिए जिम्मेदार इंजीनियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वसूली की कार्यवाही की जाए। साथ ही सड़क का पुन: निर्माण किया जाए अगर आपके द्वारा इस मामले में 7 दिवसों के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो हम ग्रामीणों के साथ सड़क की लड़ाई लडऩे के लिए स्वतंत्र और बाध्य रहेंगे। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।