दुर्ग 05 Jully (Swarnim Savera) । समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 05 जुलाई 2023 को शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा, वि.ख. दुर्ग में चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिविर में कुल 103 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, सरपंच प्रशांत गौतम, सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती मनीषा वैष्णव, श्रीमती हीरामणी देशमुख तथा उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग कमलेश कुमार पटेल, समाज शिक्षा संगठक श्रीमती अंजलि भगत, तथा नोडल अधिकारी जन्तराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विपिन जैन, डॉ. मरकाम, डॉ. कोसरिया व उनकी टीम के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण विनय कुमार तिवारी, अरुण वर्मा, सोहन बंजारे, उपस्थित रहे।