आवारा पशुओं की धरपकड़, सड़को पर छोडऩे वाले पशु पालकों के खिलाफ होगी कार्रवाही

-सड़क से पकड़े हुए 53 मवेशियों को पुलगांव के गोकुल नगर गोठान एवं धमधा रोड स्थित नई मंडी गौठान में छोड़ा गया

दुर्ग 06 Jully (Swarnim Savera) । नगर निगम द्वारा सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ की गई। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सम्बन्धित अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि आवारा पशुओं को बाजार अथवा सार्वजनिक गली/स्थानों व सड़को पर धूमते नजर आने पर तुरंत पकड़कर शहरी गौठान में रख रखाव के लिए सपुर्द करें। उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुपालक अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़े। ऐसे में पशु पालकों को समझाइस भी दें। इसके बाद भी जानवर सड़कों पर दिखे तो संबंधित पशु पालकों से जुर्माना वसूली की कार्रवाही करें। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बाजार,सार्वजनिक जगह,गली एवम सड़को में इधर उधर न घूमने दे।उन्होंने ये भी कहा कि निगम क्षेत्र में विचरण करने वाले आवारा पशुओं की धड़पकड़ नियमित रूप से करें।सड़को पर आवारा घूमने वाले पशु जो यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बनते है,जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन व जनधन दोनो की हानि होती है।अतिक्रमण अमला द्वारा नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ कर रही है।अतिक्रमण नोडल अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकडऩे की कार्यवाही की जा रही है। 53 पकड़े हुए मवेशियों को पुलगांव स्थित गोकुल नगर गोठान में 28 एवं धमधा रोड स्थित मंडी गौठान में 25 आवारा मवेशियों को छोड़ा गया।संबंधित पशु मालिकों से अर्थदंड लेकर लौटाया जाएगा।इसके बाद भी दोबारा पशु पालक के पशु घूमते सड़कों पर पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए पशु पालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें।बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए अतिक्रमण दल राजेश, राजू सूर्या, राजू सागर, मन्नाी, राधेश्याम, उमेश पात्रे ने पुलगांव, पटेल चौक, गंज पारा,राजेंद्र पार्क चौक, रायपुर नाका, मालवीय नगर, समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *