स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस का आयोजन 

Bhilai, 27 Jully (Swarnim Savera) /- स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में कला विभाग द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया lकार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजक डॉ सावित्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को देश के वीर सपूतों की स्मृति में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है, क्योंकि भारतीय सेना ने भारत माता के मस्तक को झुकने नहीं दिया और विजय तिरंगा फहराया l सैनिक सिर्फ एक इंसान नहीं ,हमारी शान है ,हमारा कमाया हुआ सम्मान हैl यह दिन राष्ट्र की विजय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा है l

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मनीषा शर्मा एवं डॉ दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी उन शहीदों की वीर गाथाएं और पराक्रम शौर्य गाथाएं कारगिल की फिजाओं से होते हुए, देशवासियों के दिलों में राज करती हैl मातृभूमि पर जान निछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव हमारे मानस पटल पर बनी रहेगी। आज का दिन उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा शक्ति बने रहेंगे। 

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंस शुक्ला ने कहा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सैनिकों की बहादुरी को नमन एवं श्रद्धांजलि । यह दिवस दिवस हमारे लिए एक गर्व का पल है ,जो हमें यह सिखाता है कि देश भक्ति और सेवा हमारी सच्ची पहचान है lयह दिवस उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया ,जिसकी सौगंध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है l

महाविद्यालय में इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के आरंभ में वीर सपूतों को नमन एवं श्रद्धांजलि दी गई lविद्यार्थियों ने इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी, एवं उन जांबाज शहीदों को नमन किया जिनका साहस हिमालय से भी ऊंचा था lभारत के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नायर ,मेजर आचार्य ,कैप्टन सौरभ कालिया एवं समस्त शहीदों के अद्भुत साहस एवं समर्पण को याद किया गयाl l महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थियों ने भारतीय तिरंगे के साथ संकल्प लेकर उन शहीदों के समर्पण को नमन किया ,जिन्होंने देश की अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया lमहाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिका एवं विद्यार्थियों उत्साह पूर्वक तिरंगे के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया ।

पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति दीl प्रतियोगिता के परिणामों से अवगत कराते हुए निर्णायक डॉ रजनी मुदलियार ने विजेताओं की घोषणा की lप्रथम स्थान आदिति एवं काजोल ने प्राप्त कियाl द्वितीय स्थान पर अंजली चौबे एवं तृतीय स्थान पर प्रत्यक्षा शुक्ला बीए द्वितीय वर्ष रही l

विद्यार्थियों ने इस दिवस पर शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण भी कियाl इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *