मणिपुर हिंसा : सीएम भूपेश बघेल ने मोदी पर साधा निशाना

रायपुर 27 Jully (Swarnim Savera) । मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में जारी बवाल के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास पूरे देश में घूमने के लिए समय है परंतु संसद में चर्चा में भाग लेने का समय नहीं है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तीखा नोंकझोंक चल रहा है। विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का बयान सुनना चाहते हैं और इस घटना को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री आखिर कब बोलेंगे, प्रधानमंत्री बयान दें, चर्चा के लिए वह क्यों नही आ रहे हैं। इतनी सी तो बात है। वह देश के प्रधानमंत्री हैं यह प्रचार करने जा सकते हैं, दुनिया भर का दौरा कर सकते हैं तो सदन में क्यों बात नहीं करते। यही बात तो कांग्रेस के हमारे अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े भी कह रहे हैं।
बघेल ने एक सवाल के जवाब में किसानों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की मानसिकता है कि वे किसानों के दर्द को नहीं समझ सकते, किन परिस्थितियों में वह फसल उगाते हैं, उन्हें कीमत नहीं मिलती और घाटा हो जाता है। कर्ज से लदे रहते हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने साढे नौ हजार करोड रुपए माफ कर किसानों को उ़ऋण किया और आज छत्तीसगढ़ किसान कितना खुशहाल है। उन्हें समर्थन मूल्य मिल रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। धान की फसल में 2640 रुपये मिले, जो सर्वाधिक है। किसानों को जो सुविधा दी जाती है उसे भाजपा के लोग रेवड़ी कहते हैं। आने वाले वर्ष 2023 और 2024 के चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *