पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम गृह भिजवाए गए भ्रूण को लेकर उलझे डॉक्टर्स, जांच के लिए भेजा जाएगा रायपुर
दुर्ग 30 Jully (Swarnim Savera) । बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की शाम पुलिस को मिले एक भ्रूण ने स्थानीय पोस्टमार्टम गृह में मौजूद डॉक्टरों को आश्चर्य में डाल दिया। डॉक्टर यह तय नही कर पा रहे है कि भ्रूण बच्चे का है या बंदर का हैं। डॉक्टरों ने भ्रूण को जांच के लिए रायपुर भेजने का निर्णय लिया है। पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर ने कहा है कि भ्रूण को एफएसएल रायपुर भेजकर जांच की जाएगी, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह बच्चे का है या बंदर का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग कोतवाली पुलिस को बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भ्रूण मिला था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर भ्रूण में रखवा दिया था, परंतु यह चौंकाने वाली बात है कि रविवार को पोस्टमार्टम गृह में डॉक्टर इस बात पर उलझ गए की यह भ्रूण बच्चे का है या बंदर का है। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा पंचनामा की सारी कारवाही पूर्ण कर ली गई थी, जब भ्रूण की पोस्टमार्टम की बारी आई तब इस मामले का खुलासा हुआ। जिसने डॉक्टरों को भी हैरत में डाल दिया था।