दाऊ कुर्मी प्यारेलाल बेलचंदन के नाम पर पेड़ लगाकर उन्हें याद किया गया..
दुर्ग/अंडा 30 Jully (Swarnim Savera) । दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिरगा में दाऊ कुर्मी प्यारेलाल बेलचंदन हायर सेकेंडरी स्कूल तिरगा में दाऊजी के जन्मदिवस पर उनके पुत्र गोपेंद्र किशोर बेलचंदन, नाती भीष्म देव बेलचंदन द्वारा ग्राम प्रमुख सरपंच घसियाराम देशमुख, एसएमडीसी के अध्यक्ष बाबूलाल देशमुख, सेवादल के सदस्य गुहाराम देशमुख ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य हीरालाल दिल्लीवार, संकुल प्राचार्य पुष्पा रामटेके, संकुल समन्वयक युवराज बेलचंदन, पूर्व माध्यमिक शाला तिरंगा के प्रधान पाठक सतीश यादव, संकुल समन्वयक निकुम संजय चन्द्राकर शासकीय प्राथमिक शाला झोला के प्रधान पाठक रघुनाथ देशमुख एवं ग्राम तिरंगा एवं झोला के ग्राम वासियों की उपस्थिति में शाला प्रांगण तिरगा में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्कूल प्रांगण में प्रथम जन्मदिवस मनाया गया। दाऊ जी के कार्याकाल को अपने उदबोधन मे याद कर गोपेन्द्र बेलचंदन भाव विभोर हो गये।उन्होंने कहा कि दाऊ जी हमेशा पर्यावरण के प्रेमी थे और अपने जीवनकाल में हमेशा हर जन्म दिवस पर ग्राम झेला या अन्य कहीं भी पेड़ लगाया करते थे। उसे याद रखते हुए आज ग्राम तिरगा के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल जो कि अब दाऊ कुर्मी प्यारेलाल बेलचंदन के नाम पर है, जहा हम पेड़ लगाकर उन्हें याद किये तथा श्रद्धांजलि दिए ।