डॉ किरण बाला ने बताए महिला अधिकार और प्रताड़ना से निवारण के उपाय
भिलाई 02 Aug. (Swarnim Savera) । कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को आंतरिक शिकायत समिति के तत्वावधान में महिलाओं के अधिकार और प्रताड़ना निवारण संबंधी व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद एवं समाज सेविका डॉ किरण बाला पटेल ने छात्र छात्राओं को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं विशेषकर महिलाओं के अधिकार और प्रताड़ित किए जाने पर निवारण संबंधी उपाय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही विपदाओं और प्रताड़ना से सचेत रहने हेतु आगाह किया । व्याख्यान के पश्चात छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का मुख्य वक्ता से समाधान भी अर्जित किया। इस अवसर पर आंतरिक शिकायत समिति की डॉक्टर मणिमेखला शुक्ला ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरपी अग्रवाल ,शिक्षा संकाय प्रमुख डॉक्टर पुष्पलता शर्मा ,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा ,अनुराग पांडे ,डॉक्टर शबाना ,डॉक्टर छाया, सौम्या खरे, डॉ रंजना शर्मा के अलावा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।