भूपेश है तो भरोसा है के मुहिम को घर-घर तक पहुंचाऐगे युकां

दुर्ग 02 Aug. (Swarnim Savera) । चुनावी मिशन में कांग्रेस अब पूरी तरह मैदान में उतर चुकी है। मतदाताओं को रिझाने कई अभियान शुरू किया जा रहा हैं। इन्हीं में एक अभियान को नाम दिया गया है भूपेश है तो भरोसा है। इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के 50 लाख से अधिक घरों में डोर टू डोर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे। इसे लेकर दुर्ग में छग युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा के नेतृत्व में लोगों के घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में पॉम्पलेट बांटे जाएंगे, साथ ही हितग्राही पंजीकरण फॉर्म पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जनता की जानकारी भी ली जाएगी। अगर लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है उसे भी दूर करने उनकी जानकारी शासन को दी जाएगी। इसके लिए युवा कांग्रेस ने रजिस्ट्रेशन कॉल नंबर भी जारी किया है नंबर 90900-29090 इस पर मिस कॉल कर छत्तीसगढ़ की जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाएंगे। योजनाओं में प्रमुख रुप से बिजली बिल हाफ, धनवन्तरी मेडिकल स्टोर्स से 70 प्रतिशत कम में दवाईयां उपलब्ध कराना, शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घरों के पास हमर क्लीनिक से नि:शुल्क ईलाज व दवा की सुविधा, कन्याओं के विवाह में मिलने वाले राशि में बढ़ोत्तरी, धान के समर्थन मूल्य 2500 रु देना वाला छग एकलौता प्रदेश है। बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश के शहरों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए। इस दौरान गौरव उमरे, रमीज रजा, चिराग शर्मा, पृथ्वी चंद्राकर, रत्नदीप कसार, सतीष रजक, राहुल गोस्वामी, तनीष पाटनी, राहुल राजपूत, सारस्वत पाण्डेय, देवानंद साहू आदि संख्या मौजूद थे।
-विधायक वोरा ने भी भरा हितग्राही फार्म
वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने भी हितग्राही फार्म भरा एवं छग सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री वोरा ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग हर क्षेत्र में नया आयाम छू रहा है। छग सरकार ने हर वर्ग के लिए जनकल्याकारी योजनाओं की शुरुवात की है जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रदेश की 3 करोड़ जनता को छग के मुख्यमंत्री बघेल के कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हर मतदाता यह कहता भी है कि भूपेश है तो भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *