दिव्या मिश्रा को शिक्षा संकाय में शोध उपाधि
डॉ.पुष्पलता शर्मा, दिव्या मिश्रा, कुलपति डॉ.अरूणा पल्टा, बाह्य परीक्षक , डॉ.तृषा शर्मा, डॉ. प्रीता लाल ,
भिलाई 10 Aug, (Swarnim Sa। हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग द्वारा दिव्या मिश्रा को शिक्षा संकाय में शोध उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. तृषा शर्मा, प्राध्यापक एम. जे. महाविद्यालय के निर्देशन तथा डॉ. पुष्पलता शर्मा वाइस प्रिंसिपल, कल्याण महाविद्यालय के सह निर्देशन में पूर्ण किया है । इनके शोध का विषय इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स के प्रति अभिवृत्ति का उनके मूल्य एवं शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव का अध्ययन है। शोध की मौखिकी में बाह्य विशेषज्ञ के अलावा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा, अधिष्ठाता छात्र संकाय डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, निर्देशक महाविद्यालयीन विकास परिषद डॉ प्रीता लाल, शोध केंद्र के प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, शोध छात्र और जिज्ञासु उपस्थित थे।