सरकार ने बनाई शिक्षा की राह आसान : लखेश्वर बघेल
सरस्वती योजना के तहत बेटियों को भेंट की साईकिलें
बस्तर 12 Aug. (Swarnim Savera) । विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलें भेंट की। योजना से बस्तर फरसापारा हाई स्कूल, शासकीय उच्चतर . माध्यमिक शाला बालेंगा, रेटावंड, खोरखोसा की 120 से अधिक छात्राएं लाभान्वित हुईं।
इस अवसर पर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरस्वती साईकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की बीपीएल परिवारों की बेटियों को निशुल्क सायकल दी जाती है। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने -जाने में मदद मिलती है, बल्कि उनकी शिक्षा की राह भी आसान हो जाती है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा सरस्वती साइकिल योजना की शुरूआत की गई है योजना के तहत 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और बीपीएल परिवारों की बेटियों को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है, जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने- जाने में मदद करती है, बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान भी बनाई है।
कार्यक्रम में प्रेमशंकर शुक्ला, दिलीप सेंगर, दिनेश यदु, गोपाल तिवारी, चंपा ठाकुर, ईश्वर पाणिग्रही, अनिल परिहार, नरसिंह नागेश, लखेश्वर कश्यप, भृगु तिवारी, मानसिंह कवासी, राम्याराम मौर्य, रियाज खान, पूरन ठाकुर, लखेश्वर मंडावी, अनस खान, मनोज ठाकुर, लखेश्वर, तुलसी ठाकुर, रुपसाय, रघुनाथ, नवल कश्यप, महादेव बघेल, भागरथी, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, सीताराम, बीईओ अरुण देवांगन, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी, कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।