कम्युनिटी पुलिसिंग में जुटा भानपुरी थाने का अमला

बनियागांव में चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान =

*भानपुरी।* स्थानीय पुलिस थाने का अमला कम्युनिटी पुलिसिंग में जुटा हुआ है।बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनियागांव में भानपुरी पुलिस द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण, आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर, आधार शिविर, खेल प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया।   

          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर के प्रख्यात पर्यावरणप्रेमी संघ करमरी निवासी दामोदर कश्यप थे। श्री कश्यप पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय योगदान देते आ रहे हैं। दामोदर कश्यप ने अपने कई एकड़ रकबे के खेतों में सागौन और विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पेड़ लगाकर शानदार मिसाल पेश की है। विशिष्ट अतिथि भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े, बस्तर के एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, थाना प्रभारी किशोर केंवट, वन परीक्षेत्र अधिकारी सौरभ रजक, एबीओ सुशील तिवारी थे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *