आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता संघ ने रखी ईंधन भत्ता बढ़ाने की मांग

संघ ने विधायक लखेश्वर बघेल को सौंपा ज्ञापन =

  *जगदलपुर।* आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ बस्तर जिला के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से मुलाकात की। संघ ने ईंधन भत्ता बढ़ाने और पूर्व की लंबित राशि का भुगतान जल्द कराने की मांग विधायक से की।

         मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बस्तर जिले अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 एवं 2023- 24 में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों और हितग्राही महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा खिचड़ी एवं हलवा तैयार करने की ईंधन राशि प्रति महिला 3 रु. एवं प्रति बच्चा 1.50 रु. के मान से देने की मांग रखी और पूर्व की लंबित राशि को राशि दिलाने का आग्रह किया। श्री बघेल ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज हैं। हमने लगातार विधानसभा में आप लोगों के हक में आवाज उठाई है। आप लोगों का कार्य सेवा भाव का परिचायक है। मानवता की सेवा करने वाली आप मातृशक्ति का मैं राज्य की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। कोरोना काल में आपने मानवता की सेवा की, वो अभूतपूर्व है। छत्तीसगढ़ में कुपोषण से लड़ाई में आपने राज्य सरकार का पूरा साथ दिया है। आप लोगों के परिश्रम का ही सुफल है कि आज कुपोषण 36 प्रतिशत से घटकर 31 प्रतिशत रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *