भाजपा अविश्वास प्रस्ताव
Jagdalpur, 29 Aug. (Swarnim Savera) /- आज दिनांक 29 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में जगदलपुर महापौर सफीर साहू के विरुद्ध पांच बिंदुओं पर आरोप पत्र के साथ कलेक्टर बस्तर को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में दी गई आवेदन पर चर्चा सम्मेलन के लिए भाजपा के 19 पार्षदों के द्वारा प्रेरणा हाल जगदलपुर में उपस्थित हुए किंतु निगम के सत्ता पक्ष की ओर से महापौर, निगम अध्यक्ष, या अन्य कोई पार्षद इस सम्मेलन चर्चा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नहीं होने से कलेक्टर बस्तर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खरीज किया गया। इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के द्वारा मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदलपुर विधायक महापौर के विरुद्ध विरुद्ध स्वरूप नारेबाजी करने के पश्चात मीडिया से कलेक्ट्रेट कंपाउंड में चर्चा करते हुए कहा कि हमने 14 तारीख को 5 बिंदुओं पर आरोप पत्र कलेक्टर बस्तर को सोप था किंतु रायपुर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के द्वारा जगदलपुर पहुंचकर कांग्रेसी पार्षदों से एक-एक कर बंद कमरे में चर्चा किया गया जिस पर उन्हें स्पष्ट आभास हो गया की महापौर के प्रति लगाए गए आप सत्य है जिस पर सभी पार्षदों को रायपुर में राज्य सरकार के इशारे पर रखा गया है यह कांग्रेस वह पार्टी है जो पूर्व में गरीबों के मकान दिलाने के लिए 25-25 हजार रुपए लेने वाले पार्षदों को बचाने के लिए एक हो गए इस तरह आज भी महापौर को बचाने के लिए यह सब एक हो गए इस महापौर के कृत्तीय को कांग्रेस पार्षदों के अलावा क्षेत्र की जनता भी अच्छी तरह से वाकिफ है हमने अगली डेट के लिए कलेक्टर बस्तर को पत्र सौपा गया किंतु कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार के दबाव में आज वही कार्य किया जो उसको निर्देश प्राप्त हुआ था का आरोप लगाया गया। अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में शामिल होने भाजपा के 19 पार्षदों के द्वारा पार्टी कार्यालय जगदलपुर से बिलासपुर संभाग संगठन प्रभारी किरण देव,निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,के द्वारा पैदल चलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आगमन हुआ