रात में भी होगा संजय बाजार से कचरा उठाव
व्यापारियों और निगम अमले के साथ आयुक्त मंडावी ने किया मार्केट का भ्रमण =
पार्किंग व्यवस्था एवं दुकान व्यवस्थित रखने दिए निर्देश=
*जगदलपुर।* नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शनिवार को सुबह शहर के संजय बाजार का जायजा लिया और अधिकारियों को बाजार में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। श्री मंडावी ने व्यापारी संघ व निगम अमले के साथ बाजार का पैदल भ्रमण किया। स्थिति से अवगत होकर बाजार की अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। संजय बाजार की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने निगम के सफाई विभाग को बाजार परिसर में 3 – 4 चिन्हांकित स्थलों पर खराब सब्जी व कचरा डंप करने हेतु कचरा आटो रखने का निर्देश दिया। व्यापारी अपनी खराब सब्जियों व कचरों को इन आटों में डालेंगे। आयुक्त ने व्यापारियों से अपना कचरा यहां वहां न फेंककर निगम के कचरा आटों में डालने हेतु प्रेरित किया। आयुक्त ने स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को संजय बाजार से रात्रि में ही कचरा उठाने का निर्देश दिया। साथ ही संजय बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था, दुकानें व्यवस्थित ढंग से लगाने, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री मंडावी ने महिला समृद्धि बाजार और चिकन मटन मार्केट का भी जायजा लेकर वहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया। जर्जर हो चुके चिकन मार्केट को जल्द तोड़कर वहां नई दुकानें बनाने की कार्ययोजना तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिया। आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने निगम के अधिकारियों से कहां कि संजय बाजार की सारी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त होनी चाहिए। इस दौरान राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत श्रीवास, राजस्व विभाग व सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा संजय बाजार के व्यापारी उपस्थित थे।