मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से ऐसा खिलवाड़ !
अतिरिक्त कक्ष बनाना था दो माह में, 8 माह से है अधूरा =
*बकावंड।* विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत लावागांव में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का सरपंच और सचिव ने भट्ठा बिठा दिया है। जिस अतिरिक्त कक्ष को दो माह में बनाना था, उसे आठ माह गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। जबकि स्वीकृत पूरी रकम निकली जा चुकी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा और उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से खिलवाड़ करने में पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। इसके कारण ग्रामीणों में सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है। बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत लावागांव में भी ऐसा ही खेल चल रहा है। यहां प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 15 लाख 30 हजार रु. की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इसके लिए निर्माण एजेंसी जिला निर्माण समिति बस्तर को बनाया गया था। इस समिति ने काम की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत लावागांव के सरपंच और सचिव को सौंप दी। कार्य स्थल पर लगाए गए बोर्ड के मुताबिक निर्माण कार्य 14 फरवरी 2023 से शुरू कर 20 अप्रैल 2023 तक पूर्ण करना था। सरपंच और पंचायत सचिव ने पूरी लागत राशि तो प्राप्त कर ली है, मगर आठ माह गुजर जाने के बाद भी निर्माण आधा अधूरा ही पड़ा है। अब तक छत ढलाई और प्लास्टर का काम नहीं हो पाया है। निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। पुराने शाला भवन में जगह की तंगी हो रही है। वहां पांच कक्षाओं के लिए महज दो कमरे हैं और एकसाथ सभी कक्षाओं में अध्यापन मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति मिली है, लेकिन वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।