विधायक जैन ने गुरुजनों को दी शिक्षक दिवस की बधाई

बधाई संदेश में संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुओं को दिया = 

*जगदलपुर।* विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है है कि आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में आप सभी गुरुजनों का विशेष योगदान है और इसके लिए मैं सदैव आप सभी का ऋणी रहूंगा।

    शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या यहां जारी बधाई संदेश में संसदीय सचिव रेखचंद जैन राष्ट्र निर्माता गुरुजनों का वंदन – अभिनंदन करते हुए कहा है कि समृद्ध, शिक्षित और गौरवशाली समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में आप गुरुजनों का योगदान अतुल्य है। उन्होंने कहा है कि सन 2018 प्रचंड मतों में चुनाव जीतने के बाद मैंने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी विकासपरक योजनाओं और कार्यों को अंजाम देने के साथ ही शिक्षा और शिक्षण सुविधाओं के विस्तार के लिए भी यथेष्ट कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा। इसके पीछे मेरा यही उद्देश्य रहा है कि आज मैंने जो मुकाम हासिल किया है, उसमें मेरी शिक्षा दीक्षा की अहम भूमिका है। मैंने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक पूरी पढ़ाई जगदलपुर में ही की है। इसलिए मैंने क्षेत्र में शिक्षा के विकास और शैक्षणिक संस्थाओं की मजबूती के लिए काम करने को अपना परम उद्देश्य बना लिया है। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं तन मन से काम करता आ रहा हूं। अब तक के कार्यकाल में मैंने जगदलपुर क्षेत्र में शिक्षा की रौशनी बिखेरने में अपनी ओर से कोई कमी नहीं की है। इसमें मेरे सहपाठी, शुभचिंतक और आप गुरुजन मेरा मार्गदर्शन करते आए हैं।इसके लिए इन सभी का ह्रदय से आभारी हूं। विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि जगदलपुर क्षेत्र के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की समस्याओं को अपनी व्यक्तिगत समस्या मानकर मैं उनके निदान के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करते आया हूं। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में इन करीब पांच वर्षों के दौरान समूचे जगदलपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व शैक्षणिक क्रांति लाने का जो काम मैंने किया है, उसमें आप श्रद्धेय गुरुजनों का आशीर्वाद निहित रहा है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा है कि आप गुरुजनों के प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे मिलता रहा है और उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा। श्री जैन ने समाज और देश को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का आह्वान समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं से करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *