आने वाले 25 वर्षों में हम विकसित भारत का निर्माण करेंगे : मोदी


यादगिर, 19 जनवरी (SS) …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार वोटबैंक की राजनीति करने के लिए नहीं, विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष सभी नागरिकों तथा राज्यों के लिए ‘अमृत काल’ होने वाले हैं और इस दौरान हम विकसित भारत का निर्माण करेंगे। कर्नाटक के यादगिर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और आधाशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है, जब खेतों में अच्छी फसलें हों और उद्योगों का विस्तार हो। मोदी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब दोगुना कल्याण; आप देख सकते हैं कि इससे कर्नाटक को कितना फायदा मिल रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने यादगिर और उत्तरी कर्नाटक के आसपास के इलाकों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था। हम जब सत्ता में आए, तब केवल तीन करोड़ ग्रामीण मकान ऐसे थे जहां नल से जल की आपूर्ति होती थी और अब ऐसे 11 करोड़ ग्रामीण घर हैं। इससे पहले,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। कर्नाटक में मोदी का इस महीने इस प्रकार का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले, वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उसने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल प्रदान करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप जल जीवन मिशन के अंतर्गत यादगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री भगवंत खूबा सहित कई नेता मौजूद थे। इस योजना के तहत 117 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र बनाया जाएगा। करीब 2,050 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से यादगिर जिले की 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और तीन कस्बों के लगभग 2.3 लाख घरों को पयेजल उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार नवीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना (एनएलबीसी – ईआरएम) का भी उद्घाटन किया। दस हजार क्यूसेक की नहर वहन क्षमता वाली इस परियोजना से 4.5 लाख हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई की जा सकती है और इससे कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। परियोजना की कुल लागत लगभग 4,700 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *