एआईसीसी कार्यसमिति में जगदलपुर सीट पर फंसा पेंच

चार दावेदारों में से एक का पत्ता कट गया, तीन पर जारी है मंथन का दौर =

  *जगदलपुर।* अभा कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति बैठक में जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन में पेंच फंस गया है। प्रदेश कांग्रेस ने जो चार नाम भेजे थे, उनमें से एक नाम कट गया है। बचे तीन नामों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

         छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गई थी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू समेत अन्य बड़े नेता मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर तो आम सहमति बन गई, लेकिन बस्तर संभाग की इकलौती महत्वपूर्ण सामान्य सीट जगदलपुर के लिए प्रत्याशी चयन का मसला फिलहाल अधर में लटक गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जगदलपुर सीट के लिए प्रत्याशी चयन का मसला प्रदेश इकाई के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। इस सीट पर दावेदारों की भरमार रही है और हर दावेदार ऐसा कि प्रदेश कमेटी किसे चुने और किसे लिस्ट से बाहर करे, इस पर निर्णय लेने की स्थिति में पीसीसी नहीं पहुंच पाई थी। लिहाजा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चार नामों का पैनल अभा कांग्रेस कमेटी को भेजा गया था। अभा कांग्रेस की कार्यसमिति भी शॉर्टलिस्ट करते हुए सिर्फ एक नाम को ही काटने में सफल हो पाई और बचे तीन नामों पर कोई फैसला नहीं ले सकी। नतीजतन तीन नामों को लेकर अभी भी असमंजस भरी स्थिति बनी हुई है। अब बचे तीन दावेदारों में किसके नाम पर लॉटरी खुलती है, यह एक दो दिन बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *