मलकीत के इस खास अंदाज का राज आखिर क्या है?

नई कहानी बयां कर रही है चेहरे पर झलक रही खुशी == जगदलपुर विधानसभा सीट पर कुछ नया होने वाला है =

-अर्जुन झा-

*जगदलपुर।* नई दिल्ली से आज देर शाम एक ऐसी तस्वीर आई, जो बता रही है कि जगदलपुर विधानसभा सीट पर कुछ नया और बड़ा खेल हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू हवाई जहाज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की सीटों को कुछ इस अंदाज में पकड़ कर खड़े हैं, मानो उन्होंने टिकट की जंग जीत ली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा की सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू भी दिल्ली गए थे, लेकिन वे सीईसी की बैठक से बाहर रहे। सीईसी की बैठक में बस्तर संभाग की भी बारह विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया गया है और औपचारिक घोषणा 14 या 15 अक्टूबर को होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शुक्रवार की देर शाम चार्टर्ड प्लेन से रायपुर वापसी के लिए रवाना हुए। प्लेन के उड़ान भरने से पहले प्लेन के अंदर की एक ऐसी तस्वीर आई जिसने जगदलपुर के सियासी गालियारे में जबरदस्त हलचल मचा दी है। प्लेन में आगे की दोनों सीटों पर भूपेश बघेल और दीपक बैज अगल बगल में बैठे हुए हैं और उनके ठीक पीछे मलकीत सिंह गैदू उनकी सीटों को पकड़कर बड़े ही खुशमिजाज अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं। श्री गैदू बेहद प्रफुल्लित लग रहे हैं और श्री बघेल व श्री बैज थोड़े बुझे बुझे से लग रहे हैं। मलकीत सिंह गैदू के खड़े होने का अंदाज बता रहा है कि उनकी बड़ी लॉटरी लग गई है। यहां यह बताना लाजिमी है कि मलकीत सिंह गैदू जगदलपुर के निवासी हैं और सामान्य वर्ग (सिख समुदाय) से आते हैं। बस्तर संभाग में एकमात्र जगदलपुर सीट ही सामान्य वर्ग के लिए है और मलकीत सिंह भी टिकट की दौड़ में शामिल रहे हैं। जगदलपुर में चर्चा शुरू हो गई है कि मलकीत सिंह ने टिकट की दौड़ में बाजी मार ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *