उलनार के 44 ग्रामीणों ने थाम लिया कांग्रेस का दामन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक लखेश्वर बघेल के कार्यों से हैं प्रभावित =

*बकावंड।* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली, जनहितैषी योजनाओं और बस्तर क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल के कामकाज से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत उलनार के 44 ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुंच कांग्रेस प्रवेश किया।

       उलनार के वरिष्ठ नागरिक दयाराम नाग के नेतृत्व में 44 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।इस दौरान दयाराम नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल लगातार स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना आदि छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता से जुड़े वो मुद्दे हैं जो सरकार औऱ जनता को सीधे कनेक्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रशासनिक कसावट के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभ दिलाने के लिए लगातार समीक्षा करते हैं। बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के लिए जमीन पर उतरते हैं। श्री नाग ने कहा कि हमारे विधायक लखेश्वर बघेल भी क्षेत्र का निरंतर दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने एवं गांवों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करते हैं। यही वजह है कि लोगों का झुकाव कांग्रेस की तरफ लगातार बढ़ रहा है। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी मुद्दों पर काम करती आई है और लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रही है। इसलिए क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को सदैव मिल रहा है एवं पार्टी के प्रति लोगों को काफी लगाव हो चूका है। आज इसलिए क्षेत्र के नागरिक स्वयं अपनी मर्जी से विधायक कार्यलय में आकर पार्टी प्रवेश करने की इच्छा जाहिर करते हुए बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

*बॉक्स*

*इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश*

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रघुनाथ, कोड़ीराम, मानुराम, जोगो पुजारी, बली, सोमारु, सुकल, प्रभात, सहादेव, लखिराम, बालसिंह, घनुराम, सोमनाथ, ललित, साधुराम, मंचित, रामे, मानसिंह, कुरतम, शंकर, हरी नाग, रविंद्र, सुकालू, बिसु, समल, सोमनाथ, जगरनाथ, मोतीराम, मनिपाल, अंतू, रामसिंह, कुरसो, बुरधु, दयानिधि, अभि, बासु, महेश्वर,मनु, रामेश्वर, बासुदेव शामिल हैं। इस दौरान मधु निषाद, नीलम कश्यप, राजेश कुमार, दयाराम नाग, गुप्तेश्वर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *