अभी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर
नयी दिल्ली , 20 जनवरी (SS) ,,, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी का दौर आगामी 26 तारीख तक जारी रहेगा। इस बीच, हिमाचल प्रदेश में जहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं उत्तराखंड के जोशीमठ में मौसम का यह रूप मुश्किलें बढ़ा रहा है। हिमाचल के ‘टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि ताजा बर्फबारी के बाद होटलों में बुकिंग बढ़ गयी है।
उधर, उत्तराखंड के जोशीमठ में बारिश एवं बर्फबारी के चलते राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों के साथ ही आपदा पीड़ितों की मुश्किलें भी बढ़ गईं। मौसम विभाग के अनुसार, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य का अधिकतर इलाका बर्फ से ढक गया है।
इस बीच, कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी होने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया और घाटी से आने-जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं। हिमाचल प्रदेश में 278 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। कुल्लू में जलोड़ी जोत और रोहतांग दर्रे में क्रमशः 60 और 45 सेंटीमीटर, जबकि अटल सुरंग के दक्षिण छोर और चैंसल में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। बेशक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, लेकिन हरियाणा एवं पंजाब में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से हल्की राहत मिली।
नड्डी और धर्मकोट में बर्फबारी
धर्मशाला (निस) : धर्मशाला के नड्डी और धर्मकोट में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, दूसरी और कांगड़ा घाटी की धौलाधार शृंखला बर्फ से भर गई है। कल रात से शुरू बर्फबारी जारी है, जबकि निचले क्षत्रों में व्यापक वर्षा हो रही है। बागवानी और कृषि माहिर इस वर्षा को लाभकारी बता रहे हैं।