सुदूर गांवों के अंधेरे को चीर रही है ‘दीपक’ की रौशनी

संवेदनशील इलाके के गांवों में भी देर रात दस्तक दे रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज =

*लोहंडीगुड़ा।* जिस इलाके तक दिन के उजाले में भी जाना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे संवेदनशील इलाके के गांवों के अंधेरे को चीरने का काम बस्तर के ‘दीपक’ कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज अति संवेदनशील गांवों में भी रात के वक्त लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। अंधियारी रात में भी उन्हें देखने और सुनने के लिए ग्रामीण इंतजार करते बैठे रहते हैं।

        बस्तर संभाग की दरभा घाटी का खूनी इतिहास रहा है। दरभा की धरती नक्सली हिंसा में कई बार रक्तरंजित हो चुकी है। ऐसे रक्तिम इलाके में रात के अंधेरे में भी दीपक बैज चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं। बस्तर संभाग के अन्य भागों की तरह ही बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित अधिकांश गांव नक्सली गतिविधियों के मामले में अति संवेदनशील माने जाते हैं। क्षेत्र के दरभा विकासखंड का नाम तो इस मामले जग जाहिर है। दरभा वो इलाका है, जहां ऐसा भी दौर था कि दिन के उजाले में भी जाने से लोग डरते थे। अब हालात बदल चुके हैं, नक्सली गतिविधियां कम हुई हैं, लेकिन पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं। छिटपुट घटनाएं गाहे बगाहे होती रहती हैं। ऐसे खौफनाक इलाके में भी कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जाने से जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, वह भी रात गहराने के बाद। बीती रात दीपक बैज दरभा ब्लॉक के ग्राम कोयपाल पहुंचे थे। रात काफी गहरा चुकी थी, फिर भी सैकड़ों महिला, पुरुष और युवक युवतियां उनका इंतजार करते बैठे थे। कोयपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने बतौर सांसद अपनी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों को सामने रखा और केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों एवं आदिवासी विरोधी नीतियों को उजागर किया। श्री बैज ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही आपके गांव का विकास और आदिवासियों का भला कर सकती है।इसलिए मुझे विजयी बनाकर कांग्रेस का हाथ मजबूत बनाने में योगदान दें। इस दौरान दरभा विकासखंड के अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *