जो आज आपसे वोट मांग रहे, उन्होंने कोई काम नहीं किया
कांग्रेस प्रत्याशी लखमा ने लोगों को किया आगाह =
*जगदलपुर।* छग शासन के उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा सुकमा जिला अंतर्गत कोंटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का चुनाव प्रचार और जनसंपर्क लगातार जारी है। इसी क्रम में वे ग्राम पंचायत पोगोभेजी के ग्राम रबड़ी पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। ग्रामीणों ने श्री लखमा का आत्मीय स्वागत किया।
गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि मैं यहां 2002 में आया था। तब मैंने यहां बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई थी और कच्ची सड़क का निर्माण करवाया था। उसके बाद आज आया हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में 15 साल तक लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोगों को राशन नहीं मिल पाता था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी वर्ग के लोगों के लिए राशन कार्ड बनाकर राशन वितरण उपलब्ध कराने का काम हमारी सरकार कर रही है। कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। बस्तर फाईटर बल का गठन कर 1500 युवाओं की भर्ती की गई है। 20 हजार शिक्षक भर्ती निकाली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक को भी नौकरी नहीं दी। श्री लखमा ने आगे कहा कि पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने लोगों के हित के लिए कुछ काम नहीं किया। ऐसे लोगों को वोट देकर अपना किमती वोट बर्बाद नहीं करना है। सोयम मुक्का सलवा जुडूम का नेता रहा है। वह 30 साल से अपने गांव में ही नहीं आ रहा है। जो अपने गांव में नहीं आ रहा है, वह आप लोगों की समस्याओं को कैसे जान पाएगा। पोगोभेजी में 14 करोड़ की लागत से पुल व पक्की सड़क बनाना प्रस्तावित है आपके गांव में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। आपके गांव में स्कूल, हॉस्टल खोलने का काम प्रस्तावित है। कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। हर हाल में यहां पक्की सड़क बनकर रहेगी, किसी के डराने से डरना नहीं है।