धर्मयात्रा पर निकले कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल
चर्च में गए और बंगीय समाज की पूजा में पहुंचे =
*जगदलपुर।* विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल धर्मयात्रा पर निकल पड़े हैं। वे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च और पूजा पंडालों में पहुंचकर आराधना करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली एवं जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। रविवार को जतिन जायसवाल विभिन्न चर्च की प्रार्थना एवं बंगीय समाज के दुर्गा पूजा में शामिल हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल लगातार जनसंपर्क जारी रखे हुए हैं। वे रोज सुबह लोगों से मेल मुलाकात के लिए निकल पड़ते हैं और होटल, टपरी, गुमटियों में जाकर वहां मौजूद लोगों se भेंट करते हैं, उनसे अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। नवरात्रि पर उन्होंने धर्मयात्रा भी शुरू कर दी है। जगदलपुर की जनता जतिन पर यकीन कर रही है, तो जतिन देवी देवताओं, गुरुग्रंथ साहिब, अल्लाह और प्रभु ईसा मसीह पर यकीन कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को सुबह लूथरान चर्च, लाल चर्च व बाइबिल मिशन चर्च पहुंचकर ईश्वर से क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की।रविवार की विशेष प्रार्थना के लिए सभी चर्च में प्रभु ईसा मसीह के अनुयायियों की भारी भीड़ थी। जतिन जायसवाल ने मसीही समाज के लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। Shri जायसवाल बंगीय समाज की दुर्गा पूजा में भी शामिल हुए और पूजा अर्चना की। समाज के लोगों से समर्थन मांगा। जतिन जायसवाल ने शनिवार को महादेव घाट में विराजी मां दुर्गा की पूजा की और वहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया था।