दीपक बैज के समक्ष दर्जनों ग्रामीण कांग्रेस में शामिल
लगातार जारी है चित्रकोट के प्रत्याशी का जनसंपर्क =
*तोकापाल।* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक बैज के समक्ष ग्रामीणों के कांग्रेस प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में तोकापाल ब्लॉक के भी दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दीपक बैज ने इन सभी ग्रामीणों का कांग्रेस में स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को कांग्रेस ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। दीपक बैज क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वे चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में स्थित तोकापाल, लोहंडीगुड़ा और दरभा विकासखंडों के गांवों का दौरा कर लोगों से मेल मुलाकात कर नुककड़ सभाओं को संबोधित भी करते हैं। इस दौरान ज्यादातर गांवों के लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। श्री बैज आज तोकापाल विकासखंड के ग्राम आलापुर व दुगनपाल केदौरे पर थे। उन्होंने दोनों गांवों में ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें भूपेश बघेल सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और आदिवासियों के हित में उठाए गए कदमों तथा केंद्र की भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों की जानकारी दी। इस दौरान भूपेश बघेल सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर इन दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया। प्रत्याशी दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
*बॉक्स*
*बैज पहुंचे साधु बाबा मंदिर*
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जन संपर्क के साथ ही आस्था स्थलों और देवालयों में भी पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए विजय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम में वे ग्राम नेगानर के साधु बाबा मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली हेतु कामना की। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि दीपक को अपार जनसमर्थन मिल रहा है और उनकी जीत की राह आसान होती जा रही है।