छविंद्र कर्मा का प्रचार अभियान तेज
प्रभारी शंकर राव व सत्तार अली भी जुटे मुहिम में =*जगदलपुर।* बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र महेंद्र कर्मा वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी अभियान में पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्त्ताओं का भी जोश हाई है और वे छविंद्र कर्मा को विजयी बनाने के लिए तन्मय होकर काम कर रहे हैं। छविंद्र महेंद्र कर्मा युवा हैं और उनका परिवार शुरू से कांग्रेस के प्रति समर्पित रहा है। छविंद्र के पिताजी महेंद्र कर्मा बस्तर संभाग के बेहद लोकप्रिय कांग्रेस नेता रहे हैं। दंतेवाड़ा क्षेत्र के विकास में स्व. महेंद्र कर्मा का विशेष योगदान रहा है। वे क्षेत्र के लोगों और आदिवासियों के हक में पूरी दमदारी से आवाज उठाते थे। लोग उन्हें सम्मान के साथ बस्तर टाइगर के नाम से संबोधित करते थे। कांग्रेस द्वारा निकाली गई परवर्तन यात्रा पर दरभा घाटी में हुए नक्सली हमले में महेंद्र कर्मा भी शहीद हुए थे। अब उनके पुत्र छविंद्र को दंतेवाड़ा क्षेत्र की बागडोर सौंपने का फैसला कांग्रेस ने किया है और कांग्रेस के इस फैसले पर क्षेत्र की जनता भी मुहर लगाती दिख रही है। धुंआधार प्रचार अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारसूर गीदम में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी शंकर राव, सत्तार अली, विधायक प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। गीदम से वापस जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर शंकर राव, छविंद्र कर्मा और सत्तार अली ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। श्री गौतम ने उन्हें मार्गदर्शन देते हुए आश्वस्त किया कि जिला कांग्रेस की टीम चुनाव में पूरी ताकत से काम करेगी।