दीपक बैज और जतिन जायसवाल देते रहे घर घर दस्तक
= मतदान तिथि की पूर्व संध्या प्रत्याशियों की कड़ी कवायद =
= बस्तर संभाग की सभी बारह सीटों पर आज होगा मतदान =
*जगदलपुर।* बस्तर संभाग की सभी बारह सीटों के विधायक चुनने के लिए सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा। मतदान सामग्री के साथ सभी बूथों में मतदान दल पहुंच चुके हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच मतदान की पूर्व संध्या सारे प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पीसीसी चीफ और चित्रकोट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज एवं जगदलपुर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल देर रात तक घर घर दस्तक देकर मतदाताओं से वोट की अपील करते रहे। कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भी आखिरी रात पूरा जोर लगा दिया।
बस्तर संभाग के जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा, नारायणपुर, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कोंडागांव, केशकाल विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनावी शोर रविवार की शाम से थम चुका है। अब घर -घर जाकर मतदाताओं को साधने का दौर चल रहा है। चित्रकोट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज, निवर्तमान विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य तथा अन्य नेता रविवार शाम से ही गांव गांव और घर घर जाकर मतदाताओं से प्रत्यक्ष भेंटकर छत्तीसगढ़ में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार
बनाने में योगदान देने की अपील करते रहे। कांग्रेस कार्यकर्त्ता पार्टी के घोषणा पत्र की प्रति भी हर घर तक पहुंचाने में लगे रहे। इधर जगदलपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ नेता टीव्ही रवि, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, शहर जिला कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट अवधेश झा, नगरनार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लैखन बघेल व अन्य नेताओं के साथ दूर दराज के गांवों तथा जगदलपुर शहर में हर घर तक पहुंचने की कवायद में लगे रहे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य द्वारा गठित वार्ड समितियों के प्रभारी, सह प्रभारी व सदस्य भी शहर के हर मतदाता तक पहुंचकर उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते रहे।