झूठे आरोप लगाकर बाद में माफी मांगना, आप नेताओं का इतिहास : आदेश गुप्ता
नई दिल्ली, 23 जनवरी(आरएनएस) । दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने जो आरोप मुझ पर लगाएं हैं, वो झूठे, राजनीति से प्रेरित और लोक अदालत को प्रभावित करने की नीयत से लगाएं हैं। मैं इस पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज पर मानहानि का मुकदमा करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विभिन्न नेता लंबे समय से झूठे आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाते रहे हैं, चाहे वो दिवंगत अरुण जेटली हो, नीतिन गडकरी हो और खुद एलजी साहब हों। बाद में खुद अदालत में ये अपने आरोपों पर माफी भी मांगते हैं। ये इनका इतिहास है। सरकारी दस्तावेजों में मेरी आय के साधन की जानकारी हर साल सरकार को दी जाती है। मेरी एक एक पाई का हिसाब सालाना सरकार को जमा कराया जाता है। किसी व्यक्ति ने दुर्भावना से मेरे खिलाफ कोई शिकायत अदालत में की है, तो उस पर अदालत में कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार कर अपने व अपने परिवार की जीविका चलाना आम आदमी पार्टी नेताओं का काम है। मैं वैश्य परिवार से हूं, मेरे परिवार के लोग भारत के नागरिक के तौर पर सारे टैक्स देकर व्यापार कर रहे हैं।पिछले लंबे समय से मैं भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर इनके भ्रष्टाचार को लोगों के सामने ला रहा हूं, मेरी आवाज दबाने के लिए मुझ पर और मेरे परिवार पर आरोप लगाए जा रहे हैं।