सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Bhilai, /- सेंट थॉमस महाविद्यालय की प्रशिक्षण एवं स्थानान कार्यालय (टीपीओ) द्वारा महविद्यालय के प्रबंधक रेव. फ़ादर डॉ. जोशी वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन के कुशल मार्गदर्शन में पात्रा लिमिटेड, इंडिया के साथ मिलकर एक ओपन कैंपस ड्राइव आयोजित किया गयाI पात्रा लिमिटेड, पात्रा कॉर्प. की एक सहायक कम्पनी है जिसकी प्रमुख शाखा कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में स्थित हैI पात्रा एक बी.पी.ओ. कंपनी है जिसे अमेरिका, फिलिपिन्स और भारत में पहचान प्राप्त हैI इस ओपन कैंपस ड्राइव में कुल 150 उम्मीदवारों ने भाग लियाI इस ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन प्रशिक्षण एवं स्थानान कार्यालय की संयोजक डॉ. सुनीता क्षत्रिय एवं उनकी टीम के द्वारा किया गयाI
“अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” विषय पर सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर में बालिकाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए, सेंट थॉमस महाविद्यालय में समान अवसर सेल द्वारा (बेटियां गुरूर है – माता-पिता का बोझ नहीं,घर के आंगन से देश की सीमा पर तैनात बेटियां,फूलों सी खूबसूरत पर पहाड़ सी मजबूत है बेटियां) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहर्ष भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर एम जी रॉयमन ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है, वे जमीन से लेकर आसमान तक पहुंच चुकी है, वह अपने अधिकारों को जाने और बिना किसी झिझक के आगे निरंतर बढ़ते रहे, ऐसी आवश्यकता समाज को है। महाविद्यालय के प्रशासक प्रबंधक फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मनिर्भरता का बीज बोते हैं, उन्होंने ऐसे सकरात्मक कार्यक्रम भविष्य में भी कराए जाने पर जोर दिया है।डॉ. देबजानी मुख़र्जी, महाविद्यालय की आई.क्यु.ए.सी. समन्वयक ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की सराहना की एवं समाज के हर क्षेत्र मे समान अवसर कायम रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की है। महाविद्यालय मे कार्यक्रम के प्रारंभ में समान अवसर सेल की प्रभारी डॉक्टर ज्योत्सना गडपाइले एवं सह प्रभारी डॉक्टर कन्हैया पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया एवंधन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नीलम गांधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉक्टर सोनिया पोपली, डॉक्टर सुजाता कोले,एवं डॉ प्रीति जैन ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।