जन्म से लेकर आखिरी सफर तक कांग्रेस का साथ : दीपक बैज
= प्रतापपुर में सभा को संबोधित किया पीसीसी चीफ बैज ने =
*रायपुर।* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शनिवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर पहुंचे। वहां हेलीपेड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगुआनी की।
पीसीसी चीफ और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज हेलीकाप्टर से प्रतापपुर पहुंचे थे। हेलीपेड से मंच तक कार्यकर्त्ताओं ने श्री बैज का बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया। प्रतापपुर के मंच से उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस का हाथ समाज के हर वर्ग के साथ है। कांग्रेस विकास, विश्वास, भरोसे और वचनबद्धता की प्रतीक बन गई है। भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास का नया आयाम दिया है, प्रदेश के आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों, मजदूरों के हित में जिस समर्पण भावना के साथ काम किया है, वैसा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। हमारी सरकार किसानों को धान की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा देती है। कांग्रेस ने 2018 के चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, हमने उस वादे को बखूबी निभाया। आने वाले समय में भी हम कर्जमाफी के लिए वचनबद्ध हैं। श्री बैज ने कहा कि हमने पिछले चुनाव के दौरान किसानों का धान 2500 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को 2740 रु. की दर से राशि दी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर महिला स्व सहायता समूहों का भी कर्ज माफ किया जाएगा, गैस सिलेंडर पर 500 रु. की सब्सिडी दी जाएगी, हर घर को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज मुफ्त ने होगा, लोगों को 10 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे, कक्षा केजी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में लकड़ी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जन्म से लेकर शिक्षा दीक्षा और आखिरी सफर तक कांग्रेस हर व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से की।