कश्मीरी पंडितों से माफी मांगें उपराज्यपाल

जम्मू, 23 जनवरी (SS) ,,, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर कश्मीरी पंडितों से अन्याय करने का आरोप लगाया और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपने इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को ‘भीख नहीं मांगनी चाहिए।’

राहुल ने यहां सतवारी में भारत जोड़ो यात्रा के दिन के समापन पर एक जनसभा में कहा, ‘आज शाम, कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि उनके प्रतिनिधिमंडल से उपराज्यपाल ने कहा था कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए। मैं उपराज्यपाल को बताना चाहता हूं कि वे भीख नहीं, बल्कि अपना अधिकार मांग रहे हैं।’ इससे पहले, सुबह राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा जिले के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ी। जम्मू में प्रवेश करने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राहुल ने यहां रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार प्रभारी जयराम रमेश, कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी, पूर्व मंत्री तारिक हामिद कर्रा और कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने तिरंगा लेकर राहुल के साथ पदयात्रा की। कुंजवानी में हजारों लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *