किराएदारी के रूप में निवासरत परिवारों को अति शीघ्र मिलेगा आवास, शीघ्र होगा मोर मकान मोर आस के तहत आवास आबंटन की प्रक्रिया
भिलाई नगर 25 Jan, (SS) / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मोर मकान मोर आस घटक के तहत किराएदार के रूप में निवासरत परिवारों को जो पात्र हितग्राहियों की श्रेणी में आते हैं उन्हें शीघ्र ही आवास आबंटन किया जायेगा। इसके लिए निकाय स्तरीय बैठक रखी गई है। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन होने के पश्चात लॉटरी निकालकर जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास आबंटन किया जाएगा। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि मोर जमीन मोर मकान के तहत निर्माणाधीन मकानों को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ कराएं। इसके अलावा निगम आयुक्त ने ई गवर्नेंस एवं ई डिस्ट्रिक्ट जैसे वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम की समीक्षा की। इसके लिए निगम के जोन आयुक्त को प्रशिक्षित करने के निर्देश उन्होंने दिए। समय सीमा से बाहर के प्रकरणों के निपटान पर उन्होंने नाराजगी जताई और समय सीमा के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उन्होंने पीएम स्व निधि, वेंडिंग जोन, मार्केट डेवलपमेंट इत्यादि की समीक्षा की और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में विकास/निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए निगम के अभियंताओं को व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने उन्होंने कहा। इसके अलावा आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जोन आयुक्त को दिए। आज की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, मनोज सिंह ठाकुर एवं बीके देवांगन, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, अमिताभ शर्मा, येशा लहरें, पूजा पिल्ले एवं खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, दीप्ति साहू आदि मौजूद रहे।