लोगों को अमेरिका का सपना दिखाकर मलेशिया में बनाते थे बंधक, लाखों की वसूली करने वाले ‘डोंकी’ गैंग का पर्दाफाश; 2 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

मोहाली, 25 जनवरी (SS) ,,, पंजाब के लोगों को अमेरिका में ‘डोंकी’ लगाकर मैक्सको बार्डर क्रास करवाने के नाम ठगी का कारोबार चला रहे एक गैंग का पर्दाफाश कर दो महिलाओं सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को अमेरिका भेजने की आस में अगवा कर इंडोनेशिया और सिंगापुर में बंधक बनाकर प्रताड़ित करते थे। आरोपियों की पहचान बलदीश कौर निवासी गांव राऊवाली थाना मकसूदा जिला जालंधर, गुरजीत सिंह उर्फ ​​मंगा निवासी गगांव मल्लिया थाना करतारपुर जिला जालंधर, साहिल निवासी सालेरिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर, सोम राज निवासी सालेरिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर व वीणा निवासी सालेरिया खुर्द थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर खरड़ में आईपीसी की धारा 406, 420, 470, 386 व थाना बलौंगी में आईपीसी की धारा 364ए, 370, 386, 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है।

एसएसपी मोहाली ने बताया कि आरोपी पंजाब में अपने अन्य साथियों की मदद से विदेश जाने के इच्छुक लोगों को गुमराह कर उनकी इंडोनेशिया और सिंगापुर की टिकट कटवा लेते थे। बाद में सन्नी कुमार इंडोनेशिया व जसवीर सिंह उर्फ संजय वहां पहुंचे हुए लोगों को बंधक बना लेते थे। उनसे मारपीट करते और उन्हें भूखा रखते थे। दो हफ्ते बाद पीड़ितों से अपने परिवार में फोन करवाकर कहते थे कि हम मैक्सिको पहुंच गए हैं और इनके एजेंट को 40 लाख रुपये दे दो। उनके परिवार वाले बलदीश कौर, वीणा, साहिल भट्टी, सोम राज और गुरजीत सिंह उर्फ ​​मंगा, सोनिया, अभिषेक, मलकीत सिंह, टोनी, भूपिंदर सिंह उर्फ ​​भिंदा, संदीप आढ़ती और सुमन आपस में तालमेल बनाकर अलग अलग जगह पैसे वसूल लेते थे। जिन्होंने इस गिरोह की अब तक की पूछताछ से सैकड़ों युवकों को अगवा कर करोड़ों रुपये की वसूली की बात कबूली है।

आरोपियों से यह हुआ बरामद

आरोपियों से 2 करोड़ 13 लाख भारतीय करंसी। 64 तोला सोना (कीमत 33 लाख रुपए), तीन कारें , एक जीप थार व 7 ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसएसपी ने कहा इन इन एजेंट व अपहरणकर्ताओं की चल-अचल संपत्तियों, बैंक खातों की जांच की जा रही है। जिनसे और बड़े खुलासे की उम्मीद है। आरोपियों से इंडोनेशिया और सिंगापुर में अपहरण किये लगभग 25 व्यक्तियों को छुड़ाया गया है और जिला पुलिस मोहाली की ओर से एक हेल्प लाइन नंबर 99140-55677, 95019-91108 जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *