परेशान यात्रियों को जल्द ही कुछ राहत मिलने वाली है. , BSP -उसलापुर के बीच 10.4 KM लंबी रेल फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में
बिलासपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्रियों के जल्द ही कुछ राहत मिलने वाली है. रेलवे प्रशासन गाड़ियों के क्रॉस मूवमेंट की समस्या के समाधान स्वरूप बिलासपुर रेलवे स्टेशन से उसलापुर तक फ्लाईओवर बना रहा है. 10.4 किमी लंबी रेल फ्लाईओवर (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अंतर्गत फ्लाईओवर के निर्माण के साथ ही ओवर हेड लाइन का शिफ्टिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लिया गया है.
दरअसल, वर्तमान में गाड़ियों को कटनी दिशा की ओर जाने में पूरे बिलासपुर यार्ड को क्रॉस करना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है. इसके साथ ही इस समय तक रायपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से रायपुर दिशा की ओर आने जाने वाली गाड़ियों को नियंत्रित करना पड़ता है. जिसकी वजह से ट्रेनें लेट हो जाती है. इस कार्य के पूरा होते ही बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां इस मार्ग से समय से उसलापुर होते हुये कटनी दिशा की ओर जाने लगेगी साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाड़ियों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा.