बिलासपुर-रायपुर हाईवे में 5 वाहन एक दूसरे से टकराए
बिलासपुर । बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे में सरगांव के पास दो दुर्घटनाओं में पांच ट्रकें एक दूसरे से टकरा गईं। सभी गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बिलासपुर रायपुर में इस समय न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान दोनों दिशाओं की गाडिय़ां काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। कुछ स्थानों पर दृश्यता 5 फीट से भी कम रही। इस बीच कुछ भारी वाहन चालकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। सुबह 6 बजे सरगांव के पास खपरी ग्राम के सामने एक के बाद एक ट्रक के पीछे दो ट्रक आकर भिड़ गए।तीनों गाडिय़ों के एक दूसरे से भिडऩे के बाद रास्ता जाम हो गया। इससे वहां गाडिय़ों की कतार लग गई। इसी जगह पर पीछे से एक ट्रक ने फिर सामने रुके ट्रेलर को टक्कर मार दी। पीछे से आकर टक्कर मारने वाले सभी तीन ट्रकों का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे भी टूट गए। हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ये वाहन औसत से कम रफ्तार में थे। ये ट्रक यदि सामने चल रही कार, जीपों से टकराते तो गंभीर हादसा हो सकता था।