एसएसपी ने किया दो आरक्षकों का सम्मान, तत्परता दिखा बचाई थी मासूम की जान..
दुर्ग। थाना मोहन नगर के आरक्षक तारकेश्वर साहू एवं आरक्षक सकील खान स्टेशन रोड़ गुरूद्वारा के पास डयूटी में तैनात थे। दोपहर करीबन 3.00 बजे एक महिला अपने डेढ वर्षीय पुत्री को लिये हुए दौड़ते हुए जोर जोर से चिल्ला कर आ रहीं थी। डयूटी में तैनात कर्मचारी आरक्षक द्वारा महिला के पास जाकर पूछा, क्या हुआ तो महिला बहुत डरी सहमी थी ठीक से बोल नहीं पा रहीं थी उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री ठीक से श्वास नहीं ले पास रहीं थी। उक्त महिला ने बताई कि बच्ची को दवाई खिलाए तो दवाई गले में अटक गई है।बताते ही ड्यूटी में तैनात आरक्षक तारकेश्वर साहू एवं सकील खान द्वारा विलंब न करते हुए अपने बाईक से उक्त महिला को उसके डेढ वर्षीय पुत्री के साथ बाईक में बैठाकर ईलाज हेतु तत्काल यशोदानंदन अस्पताल में लेकर गए। जहा पर डाक्टर द्वारा बच्ची का ईलाज किया गया । ईलाज पश्चात बच्ची के परिजन अपने बच्ची को सकुशल घर लेकर गए। परिजन द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ड्यूटी में तैनात उक्त पुलिस कर्मचारियों की तत्परता को देख एसएसपी दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा उक्त दोनों आरक्षकों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर और नक़द इनाम देने कहा गया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस के ऐसे कार्यों से जनता के साथ संबंध अच्छा होता है। उक्त कार्य का लोगों ने भी बहुत सराहना किया।