डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल
बिलासपुर। प्रशासनिक कसावट लाने कलेक्टर अवनीश शरण ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा एसडीएम बनाया गया है, फिलहाल वे मस्तुरी जनपद पंचायत में सीईओ के प्रभार में थे. कोटा के वर्तमान एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. वहीं दर्जन भर तहसीलदारों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है.
शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर.अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी.लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा.गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर.अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी.प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी.प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा.कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा.देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत.लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी.श्रद्धा सिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी.प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर को प्रभार सौंपा गया है.