महादेव सट्टा एप : लंबे अरसे से प्रयासरत केंद्रीय एजेंसी को आखिर मिल ही गई सफलता, रवि उप्पल को भारत लाने की कवायद तेज

रायपुर, 11 जनवरी । प्रवर्तन निदेशालय को महादेव सट्टा एप्प के प्रमुख प्रमोटरों में से एक रवि उप्पल को भारत लाने की क़वायद में क़ानूनी सफलता मिली है। ईडी की विशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम न्यायालय को प्रत्यर्पण के तहत भारत लाने के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया है। रवि उप्पल इस दुबई की जेल में ईडी के मामले में इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस की वजह से कऱीब 32 दिनों से दुबई की जेल में है। नियमों के अनुरुप 60 दिनों के भीतर भारतीय दूतावास को दुबई कोर्ट को संतुष्ट करते हुए प्रत्यर्पण की कार्यवाही पूरी करा लेनी है।
रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने की महत्वपूर्ण विधिक औपचारिकता पूरी करने लंबे अरसे से प्रयासरत केंद्रीय एजेंसी को सफलता मिल गई है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि, प्रत्यर्पण के लिये आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। विंशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम अदालत को प्रत्यर्पण के लिये आग्रह पत्र जारी कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से महादेव सट्टा एप संचालित किया जा रहा था जिसमें न्यूनतम छ हज़ार करोड़ का प्रवर्तन हुआ है। इस एप के प्रमोटरों में रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर और शुभम सोनी शामिल हैं। वहीं इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों समेत पाँच की गिरफ़्तारी की है तथा रवि उप्पल,सौरभ चंद्राकर और शुभम सोनी दुबई में है। ईडी इस मामले में शामिल कई अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *