एमबीएसआई ने सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के छात्रों को “सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार” से सम्मानित किया
Bhilai,/- माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया (एमबीएसआई) ने भिलाई के सेंट थॉमस कॉलेज के चार छात्रों का
चयन किया है और उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार विजेताओं का
चयन उनके समग्र शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। सुश्री अर्पर्णा कुजूर
(M.Sc जैव प्रौद्योगिकी), सुश्री कौक़ूब फातिमा (M.Sc माइक्रोबायोलॉजी), सुश्री निशिता गौतम (B.Sc
माइक्रोबायोलॉजी) और श्री नवीन (B.Sc जैव प्रौद्योगिकी) को पुरस्कारों के लिए चुना गया। एमबीएसआई की
ओर से पुरस्कार समारोह का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी में किया गया; दुर्ग। कॉलेज के
प्रशासक; डॉ फादर जोशी वर्गीज, प्रिंसिपल, डॉ. एम. जी. रॉयमन; कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ ने छात्रों को
उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।